मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी

07:21 AM Aug 11, 2023 IST

रोहतक, 10 अगस्त (निस)
गांव चमारियां में छुट्टी पर आये फौजी मोहित की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, अदालत ने उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अपराध जांच शाखा प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि आठ अगस्त की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव चमारियां स्थित सरकारी स्कूल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। मृतक युवक की गांव चमारिया निवासी फौजी मोहित के रुप में हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मोहित करीब तीन साल से फौज मे नौकरी करता है और वह करीब दस दिन पहले एक माह की छुट्टी लेकर आय़ा हुआ था। घटना वाले दिन मोहित सुबह करीब सवा आठ अपने भतीजे जशन को मोटरसाइकिल पर गांव में स्थित सरकारी स्कूल में छोड़ने के लिये घर से निकला। मोहित अपने भतीजे को छोड़कर जैसे ही सरकारी स्कूल के छोटे गेट के पास पहुंचा तो संदीप निवासी गांव चमारियां अपने दो अन्य साथियों सहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और मोहित की कनपटी पर गोली मार दी।
वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम द्वारा निंरतर छापेमारी की जा रही है।

Advertisement

50 लाख की फिरौती मांगने के पांच आरोपी धरे

एक अन्य मामले में पुलिस ने बोहर निवासी योगेश से पचास लाख रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे पांच आरोपियो को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाना अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि गांव बोहर निवासी योगेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई उसके फोन पर पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि योगेश ने गांव जुलाना मे आरोग्यम के नाम से हॉस्पिटल खोला हुआ है। नौ जुलाई की रात को योगेश अपने घर पर था, रात करीब 1 बजे योगेश के पास व्हाटसअप कॉल आये जिसने अपना नाम भोलू ढिगाना बताया। युवक ने योगेश से 50 लाख की फिरौती मांगी।

Advertisement
Advertisement