एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी की तलाश में छापेमारी
रोहतक, 10 अगस्त (निस)
गांव चमारियां में छुट्टी पर आये फौजी मोहित की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, अदालत ने उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अपराध जांच शाखा प्रभारी अनेश कुमार ने बताया कि आठ अगस्त की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि गांव चमारियां स्थित सरकारी स्कूल के पास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की। मृतक युवक की गांव चमारिया निवासी फौजी मोहित के रुप में हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मोहित करीब तीन साल से फौज मे नौकरी करता है और वह करीब दस दिन पहले एक माह की छुट्टी लेकर आय़ा हुआ था। घटना वाले दिन मोहित सुबह करीब सवा आठ अपने भतीजे जशन को मोटरसाइकिल पर गांव में स्थित सरकारी स्कूल में छोड़ने के लिये घर से निकला। मोहित अपने भतीजे को छोड़कर जैसे ही सरकारी स्कूल के छोटे गेट के पास पहुंचा तो संदीप निवासी गांव चमारियां अपने दो अन्य साथियों सहित मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और मोहित की कनपटी पर गोली मार दी।
वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम द्वारा निंरतर छापेमारी की जा रही है।
50 लाख की फिरौती मांगने के पांच आरोपी धरे
एक अन्य मामले में पुलिस ने बोहर निवासी योगेश से पचास लाख रुपये की फिरौती मांगने की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे पांच आरोपियो को प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, अदालत ने उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। थाना अर्बन एस्टेट थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि गांव बोहर निवासी योगेश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई उसके फोन पर पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि योगेश ने गांव जुलाना मे आरोग्यम के नाम से हॉस्पिटल खोला हुआ है। नौ जुलाई की रात को योगेश अपने घर पर था, रात करीब 1 बजे योगेश के पास व्हाटसअप कॉल आये जिसने अपना नाम भोलू ढिगाना बताया। युवक ने योगेश से 50 लाख की फिरौती मांगी।