मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नाबालिग की हत्या में एक आरोपी गिरफ्तार

06:59 AM Jan 26, 2025 IST

फरीदाबाद, 25 जनवरी (हप्र)
प्रंदह वर्षीय नाबालिग लड़की की गला रेतकर हत्या करने के मामले में क्राईम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने आरोपी को काबू किया है। गौरतलब है कि 18 जनवरी को थाना डबुआ में ममता निवासी डबुआ कॉलोनी ने अपनी नाबालिग लड़की की हत्या के संबंध में एक शिकायत दी थी। इसके संबंध में थाना डबुआ में हत्या की धाराओं मे मामला दर्ज किया गया था। अपराध शाखा डीएलएफ ने आरोपी पवन को पलवल से गिरफ्तार कर लिया है। शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरोपी पवन चोरी छुपे उसकी लड़की से बातचीत करता था और बहला-फुसला कर शादी की नीयत से भगा कर ले गया जिस बारे थाना डबुआ में अप्रैल 2024 में मुकदमा दर्ज करा दिया था। पवन ने शिकायतकर्ता की बेटी की हत्या कर दी।

Advertisement

Advertisement