मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वन विभाग की टीम पर फायरिंग का एक आरोपी गिरफ्तार

08:05 AM May 08, 2025 IST

छछरौली, 7 मई (निस)
थाना प्रताप नगर पुलिस की टीम ने वन विभाग पर फायरिंग के मामले में 48 घंटे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी की पहचान नागल पत्ती निवासी आरिफ के रूप में की गई है। थाना प्रभारी सचिन कुमार ने जानकारी दी कि वन विभाग के प्रताप नगर ब्लॉक कलेसर रेंज के वन दरोगा संदीप ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 3 मई की रात को जब वह टीम के साथ गांव खिजरी जंगल में गश्त पर थे, तो उन्हें जंगल से पेड़ काटने की आवाज आई। उन्होंने टॉर्च जलाकर देखा तो 3 व्यक्ति चोरी से खैर के पेड़ काट रहे थे। जब टीम आरोपियों की तरफ बढ़ी तो तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायरिंग कर दी और साथ लगते गांव नागल पट्टी की तरफ भाग गए। थाना प्रताप नगर में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर कार्रवाई की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश का रिमांड पर लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement