एकदा
08:30 AM Oct 16, 2024 IST
प्रयास और सफलता
एक बार संत परमानन्द ने अपने शिष्य से प्रयास का महत्व पूछा। शिष्य ने अपने अनुभव के अनुसार कहा कि प्रयास के बाद कुछ परिणाम आता है। उस पर आगे कुछ और योजना बनाई जाती है। ‘ठीक कहते हो। मगर प्रयास एक अनोखी क्रान्ति की तरह होता है। सोचने से नहीं प्रयास करने से जीवन सफल है। जो प्रयास करेगा उससे गलती होगी, गलती से तजुर्बा होगा, तजुर्बे से फिर नया प्रयास होगा और उसके बाद सफलता मिलनी तय है।’ संत परमानन्द की यह सीख महत्वपूर्ण थी। शिष्य ने इसे आत्मसात कर लिया। प्रस्तुति : मुग्धा पांडे
Advertisement
Advertisement