For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

एकदा

08:18 AM Aug 28, 2024 IST
एकदा

प्रेरक कर्मशीलता

एक गांव में भयंकर आग लग गई। आग तेजी से फैलती जा रही थी और गांव वाले अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे। एक चिड़िया ने यह दृश्य देखा और अपनी चोंच में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास करने लगी। वह बार-बार अपनी चोंच में पानी लाती और आग पर डाल देती। जब गांव वालों ने चिड़िया को आग पर पानी डालते देखा, तो उनमें भी जोश आ गया और वे बोले, ‘अगर यह चिड़िया प्रयास कर रही है, तो हम क्यों नहीं कर सकते।’ सबने मिलकर प्रयास किया और आग बुझ गई। यह सब एक कौआ देख रहा था। उसने चिड़िया से कहा, ‘तेरे पानी डालने से कुछ हुआ तो नहीं, फिर तू यह क्यों कर रही थी?’ चिड़िया ने उत्तर दिया, ‘मेरे पानी डालने से कुछ हुआ हो या नहीं, लेकिन मुझे गर्व है कि जब भी इस आग की बात होगी, तो मेरी गिनती आग बुझाने वालों में होगी, तेरी तरह तमाशा देखने वालों में नहीं।’

Advertisement

प्रस्तुति : अंकित सोनी

Advertisement
Advertisement
Advertisement