मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एकदा

08:34 AM Aug 11, 2023 IST

लिंकन के अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही लोगों ने उनके पूर्वजों तक के बारे में जानना आरंभ कर दिया था। यह बात लिंकन को पता चली तो उन्होंने सभी लोगों से निवेदन करते हुए कहा, ‘यदि आप मेरे विगत जीवन को केवल इसलिए खंगालने का प्रयत्न कर रहे हैं कि मैं अब राष्ट्रपति हूं तो यह मूर्खता के अलावा कुछ नहीं है। आप मेरे पुराने जीवन के प्रसंगों को खोज-खोजकर उनमें से महानता ढूंढ़ने का प्रयास न करें। मेरा सारा ध्यान अब इस बात पर है कि मैं राष्ट्रपति के इस पद पर ऐसा क्या खास करूं जिससे कि अमेरिका पूरे विश्व में एक महान और विकसित राष्ट्र के रूप में समृद्ध हो। इसलिए मुझे शांति से मेरे देश के विकास के लिए काम करने दें। यदि मैं अपने देश के लिए कल्याण के कार्य करूंगा तो किसी को भी मेरी महानता बताने के प्रयास नहीं करने पड़ेंगे। मुझे इन बातों से पहचाना जाए कि मैंने अपने राष्ट्र के लिए ऐसे कार्य किए जिनसे एक नये युग का सूत्रपात हुआ।’ उनकी बातों पर वहां उपस्थित लोग देर तक तालियां बजाते रहे। प्रस्तुति : रेनू सैनी

Advertisement

Advertisement