एकदा
एक बार भगवान बुद्ध के पास एक व्यक्ति आया। उसने पूछा, कि भगवान दुनिया में मेरी कीमत क्या है? मैं धरती पर क्यों आया हूं? भगवान बुद्ध ने उस इंसान को एक चमचमाता पत्थर दिया और कहा कि तुम इसे बाजार में लेकर जाओ और इसकी कीमत का पता करो। वह इंसान एक आम वाले के पास गया, उसने कहा, इसके बदले मैं तुम्हें दस आम दूंगा, एक गौशाला वाले ने कहा, मैं तुम्हें इसके बदले एक गाय दे सकता हूं। एक कपड़े वाले ने कहा इसके बदले में तुम्हें दस जोड़ी वस्त्र दे सकता हूं। आगे उसे एक जौहरी मिला, ‘जौहरी ने कहा कि इसके बदले जो तुम चाहो, मैं तुम्हें दे सकता हूं।’ यह सब सुनकर वह वापस भगवान बुद्ध के पास गया। समस्त वाक्या भगवान बुद्ध को बताया। भगवान बुद्ध ने समझाते हुए कहा कि तुम्हारी जितनी उच्च विचारों वाली संगत होगी, उतनी ही तुम्हारी कीमत अधिक होगी। प्रस्तुति : संदीप भारद्वाज ‘शांत’