वीर बाल दिवस पर नव्य भारत फाउंडेशन ने PGI चंडीगढ़ में वस्त्र वितरित किए
चंडीगढ़, 26 दिसंबर (ट्रिन्यू)
PGI Chandigarh: वीर बाल दिवस के अवसर पर नव्य भारत फाउंडेशन (एनबीएफ) ने सर्दी की मार झेल रहे ज़रूरतमंद मरीज़ों और उनके परिजनों को राहत देने के उद्देश्य से वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन पीजीआई चंडीगढ़ के गुरुद्वारा साहिब में किया गया, जहां एसएपीटी इंडिया और रक्षा फाउंडेशन का सहयोग भी शामिल रहा।
मानवीय सेवा और श्रद्धांजलि का संगम
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल समाज के कमजोर वर्गों को सहायता पहुंचाना था, बल्कि इसे चार साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि के रूप में भी देखा गया।
एनबीएफ और एसएपीटी इंडिया के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने कहा, "यह अभियान ज़रूरतमंदों की मदद के साथ शहीदी सप्ताह की भावना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।"
सामाजिक कार्यों में जुटे स्वयंसेवक
इस पहल में एनबीएफ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पीजीआई चंडीगढ़ की नर्सिंग अधिकारी सिमरन कौर, सोशल मीडिया संयोजक ऋषभ मिश्रा, एसएपीटी पीजीआई संयोजक अंकुर सैनी, और रक्षा फाउंडेशन के संस्थापक राकेश बैंस समेत कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष ख़ालिद और अन्य सदस्य—कृष्णा, अनुभव, कौशल, प्रशांत, दिव्यांशु और राकेश ने सक्रिय योगदान दिया।