कैडर के बल पर ठोका सफ़ीदों से कांग्रेस टिकट का दावा : सुखबीर कुंडू
सफीदों, 21 अगस्त (निस)
बीते लोकसभा चुनावों के लिए सोनीपत सीट से कांग्रेस की टिकट हासिल करने में असफल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखबीर कुंडू ने अब विधानसभा चुनाव के लिए सफ़ीदों सीट से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन किया है। इस सीट से कांग्रेस टिकट के प्रमुख दावेदारों में शामिल मूल रूप से सफ़ीदों के होशियारपुरा गांव के, आजकल जींद में रह रहे सुखबीर कुंडू कांग्रेस कैडर के पहले बैच के 129 वालंटियर्स में अग्रणी रह चुके हैं। आज कुंडू (69) ने कहा कि वह वर्ष 1975 से कांग्रेस में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि घर बसाने की उम्र में भी वह पार्टी संगठन के साथ युवा पीढ़ी को जोड़ने की मुहिम मध्यप्रदेश के खरगोन व दुर्ग आदि कबीलाई इलाकों में भी लंबे समय तक जोखिम के साथ चलाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वर्गीय इंदिरा गांधी व स्वर्गीय राजीव गांधी के करीब रहकर संगठन की रैलियों, पदयात्राओं, प्रदर्शनों में न केवल अनुशासन की कमान ही संभाली बल्कि अनुशासित राजनीति का हजारों युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया। कुंडू ने बताया कि वह अखिल भारतीय युवक कांग्रेस के समन्वयक होते हुए लंबे समय तक पांच उत्तरी राज्यों के प्रभारी भी रहे। राजनीति के व्यवसायीकरण व इसमें जाति व धर्म के नाम निहित स्वार्थों की राजनीति किए जाने के सख्त खिलाफ कुंडू का कहना है कि राजनीति में मानवीय मूल्यों में गिरावट से देश की जनता दुखी है। ऐसे में राष्ट्रहित को हमेशा सर्वोपरि रखने वाले लोगों को आगे लाने की जरूरत है। कांग्रेस की ऐसा ही करना चाहिए।