यूपी की तर्ज पर 50 रुपये प्रति गौवंश दे सरकार
करनाल, 30 सितंबर (हप्र)
श्री राधा कृष्ण गौशाला अर्जुन गेट करनाल में जिला में गौशालाएं चलाने वाले पदाधिकारियों की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मलिक ने की। श्री राधा कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष कृष्ण लाल तनेजा ने आए हुए सभी जिलों के पदाधिकारियों को गौशाला का निरीक्षण करवाया और गौशाला की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि मनोहर लाल प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपये प्रदेश में गौशालाओं के विकास के लिए दिए। उम्मीद है कि प्रदेश सरकार निरन्तर गौशालाओं के विकास के लिए कार्य करती रहेगी।
रेडक्रास से डॉ. नीना ने बताया कि स्कूलों में बच्चों को भी गौसेवा बारे जागरूक जाना चाहिए ताकि उनमें भी सेवा भाव बने। बैठक में अनिल गुप्ता तरावड़ी को सर्व सम्मति से गौशाला संघ का जिला प्रधान नियुक्त किया गया। श्री राधा कृष्ण गौशाला के अध्यक्ष कृष्ण लाल तनेजा ने बताया कि बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनी। सरकार से मांग की कि गई कि चारा अनुदान की राशि की एक किस्त एक हजार रुपए प्रति गौवंश इसी महीने तुरंत प्रभाव से लागू की जाए। चरान्द भूमि गौशालाओं को दी जाए। मृत गौवंश को उठाने व इसके निपटान की समस्या के समाधान हों। बेसहारा गौवंश के लिए हरियाणा सरकार, यूपी की तर्ज पर 50 रुपये प्रति गौवंश दे तो सभी गौशालाएं प्रदेशभर के गौवंश को लेने के लिए तैयार हैं।
बैठक में आनन्द शर्मा करोड़ा जिला प्रधान कैथल, जितेन्द्र शर्मा जिला प्रधान कुरुक्षेत्र, राजरूप पान्नू जिला प्रधान पानीपत, कृष्ण जी रोहतक, कुलवीर सिंह जीन्द, नवीन शर्मा, अमित कुमार, लक्ष्य वर्मा, अश्वनी कुमार, रामस्वरूप पोपड़ा सहित अन्य मौजूद रहे।