सूरजकुंड की तर्ज पर जींद में स्वदेशी मेला 15 को
जींद (जुलाना), 9 दिसंबर(हप्र)
स्वदेशी जागरण मंच व स्वावलंबी भारत अभियान द्वारा गोपाल विद्या मंदिर जींद में 15 दिसंबर रविवार को प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसी दिन हर वर्ष की भांति स्वदेशी मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में प्रदेशभर से स्वदेशी जागरण मंच के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। स्वदेशी मेले में सूरजकुंड मेले की झलक देखने को मिलेगी। सम्मेलन के जिला संयोजक डा. राजेन्द्र गुप्ता, प्रांत संगठक कुलदीप पुनिया, जिला सह संयोजक संदीप गर्ग ने सोमवार को शहर के एक निजी होटल में आयोजित संयुक्त प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान के अखिल भारतीय संगठक कश्मीरी लाल व सह संगठक सतीश, प्रांत संगठक कुलदीप, प्रांत संयोजक अंकेश्वर व अन्य नेता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन व मेले में हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी, सफीदों से विधायक रामकुमार गौतम, उचाना से विधायक देवेंद्र अत्री, भाजपा नेता कै. योगेश बैरागी मौजूद रहेंगे। स्वदेशी मेले में जींद के स्थानीय कुटीर एवं लघु उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगेंगे। स्कूल-कॉलेजों के छात्रों द्वारा तैयार किए गए उत्पादनों की भी स्टाल लगेंगी। मेले में स्थानीय व दिल्ली से कुछ निवेशक आएंगे, जो मेले में प्रदर्शित स्टालों के व्यापार को बढ़ावा देने के लिए निवेश करने की आफर देंगे। निवेशकों के साथ मिटिंंग स्थल भी बनाया जाएगा। मेले स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 5 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों का हरियाणवी ड्रेस में कंपटीशन होगा। जिला संपर्क प्रमुख सह संयोजक वीरेंद्र पिंडारा व डा. नवीन मौजूद रहे।