मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बाबा नीम करौली के स्थापना दिवस पर नया गांव में लगाई मीठे पानी की छबील

06:21 PM Jun 15, 2024 IST

मोहाली, 15 जून (हप्र)
नया गांव में शनिवार को बाबा नीम करौली के स्थापना दिवस पर नीम करौली सेवा समिति ने बैरियर पर मीठे पानी की छबील लगाई और प्रसाद वितरित किया। बता दें कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध संत बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम में मंदिर के स्थापना पर दिवस पर देशभर में भंडारे और छबील का आयोजन किया गया। कैंची धाम में आज भक्तों का तांता लगा रहा। आज सुबह शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद बाबा मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खेल दिए गए थे। इस दौरान लाखों की संख्या में भक्तों ने बाबा जी महाराज के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उत्तराखंड सरकार ने मानस खंड योजना के तहत कैंची धाम को प्रमुख धार्मिक स्थलों की श्रेणी में शामिल किया है, जिसके चलते यहां पर मान्यताओं के अनुरुप बड़ी संख्या में सालभर भक्तों का तांता लगा रहता है।

Advertisement

Advertisement