मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

सावन के पहले दिन बावल में जमकर बरसे बदरा, रेवाड़ी रहा सूखा

07:23 AM Jul 23, 2024 IST
बावल में सोमवार को सर छोटूराम चौक पर जमा बरसात के पानी के बीच से गुजरते वाहन। -हप्र

रेवाड़ी, 22 जुलाई (हप्र)
सावन के पहले दिन जहां बावल क्षेत्र में जमकर वर्षा हुई, वहीं रेवाड़ी शहर सूखा रह गया। भारी बरसात से बावल के बाजारों में जलभराव हो गया, जिसने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। जलभराव से देर रात तक लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। गौरतलब है कि मानसून की शुरूआत में जिला में वर्षा हुई थी। जिसके बाद कभी-कभी बूंदाबांदी ही हो रही है। बावल शहर में हुई भारी बरसात से बाजारों में एक फीट तक पानी जमा हो गया। हालांकि प्रशासन ने शहर के सभी सीवर व नालों की सफाई का दम भरा था, लेकिन इस बरसात ने प्रशासनिक अधिकारों के दावों की हवा निकाल दी। सब्जी मंडी व मुख्य बाजार में जमा पानी के कारण लोग परेशान हो गए।

Advertisement

Advertisement