मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Mahakumbh Mela 2025 : कुंभ मेले के पहले दिन निकाली गई ''शाकाहारी फेरी'', चारों ओर गूंजा शाकाहारी का संदेश

06:40 PM Jan 13, 2025 IST

महाकुंभ नगर, 12 जनवरी (भाषा)

Advertisement

Mahakumbh Mela 2025  : महाकुंभ में स्नान पर्व शुरू होने से एक दिन पहले बाबा जयगुरुदेव के संगत प्रेमियों ने रविवार को महाकुंभ नगर क्षेत्र में शाकाहारी फेरी निकली।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, प्रयागराज मेला परिसर सामाजिक संदेशों के प्रचार और प्रसार का भी बड़ा माध्यम साबित हो रहा है तथा स्नान पर्व शुरू होने से एक दिन पहले बाबा जयगुरुदेव के संगत प्रेमियों ने रविवार को महाकुंभ नगर क्षेत्र में शाकाहारी फेरी निकली। इस फेरी में संगत प्रेमियों ने 'बाबा जी का कहना है, शाकाहारी रहना है' के नारे लगाए।

Advertisement

इस दौरान संगत प्रमियों ने श्रद्धालुओं को शाकाहार के प्रति जागरूक करने के साथ ही उनसे शाकाहारी बनने का समर्थन मांगा। मेले में आए हुए श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में हाथ उठाकर शाकाहारी संदेशों का समर्थन किया। जय गुरुदेव संगत प्रेमियों ने मानवता के कल्याण, महामारी व बीमारी से बचने के लिए मेले में आए हुए श्रद्धालुओं से शाकाहार अपनाने एवं मांसाहार त्यागने की अपील की।

महाकुंभ मेला परिसर में पूर्वोत्तर भारत के संतों के शिविर प्राग ज्योतिषपुर क्षेत्र का रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने उद्घाटन किया। प्राग ज्योतिषपुर शिविर में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के सत्रों के सत्राधिकार और कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर योगाश्रम बिहलांगिनी असम के महामंडलेश्वर स्वामी केशव दास जी महाराज, विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के संरक्षक दिनेश चंद्र समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

मंत्री नंदी ने पूर्वोत्तर के संतों की महाकुंभ में व्यापक भागीदारी की सराहना की। महामंडलेश्वर स्वामी केशव दास जी महाराज ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पूर्वोत्तर के सत्र कुम्भ मेले में हिस्सा ले रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest newsMahakumbh 2025Mahakumbh MelaMahakumbh WebsitePrayagraj MahakumbhPrayagraj Mahakumbh 2025uttar PradeshYogi Governmentदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमहाकुंभ 2025महाकुंभ मेलाहिंदी न्यूज