मंत्री आरती राव के जन्मदिन पर छात्राओं की करवाई एफडी
मंडी अटेली, 4 जुलाई (निस)
कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह से मनाया। गांव-गांव में कार्यक्रम हुए, इसी श्रेणी में श्यामपुरा प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राओं की पैक्स चेयरमैन दिनेश जेलदार ने एफडी करवाई। श्यामपुरा स्कूल के मुख्य अध्यापक की मौजूदगी में जेलदार परिवार की ओर से छात्राओं को यह आर्थिक राशि दी। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मंत्री के उज्जवल भविष्य और लंबी उम्र की कामना की गई। छात्र-छात्राओं को स्टेशनरी दी गई और जलपान भी कराया गया। स्कूल परिसर में त्रिवेणी लगाई गई। पैक्स चेयरमैन दिनेश जेलदार ने कहा कि मंत्री का जन्मदिन पूरी सादगी भाव से मनाया गया है और बताया गया कि उनके जन्म दिन के उपलक्ष्य पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की आर्थिक मदद की गई। इस मौके पर सतीश गिरदावर, विक्रम सिंह, कृष्ण कुमार, हरेंद्र राव, प्रवीण, हरेंद्र यादव, अशोक मंत्री, सुरेंद्र राजपूत मौजूद थे।