For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के जन्मदिन पर 78 छात्राओं को सौंपी 86 हजार रुपए की एफडी

01:00 AM Jul 04, 2025 IST
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के जन्मदिन पर 78 छात्राओं को सौंपी 86 हजार रुपए की एफडी
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के जन्मोत्सव पर पूर्व चेयरमैन विकास यादव के नेतृत्व में ताजपुर स्कूल में जरूरतमंद तीन छात्राओं की 1100-1100 रुपए की एफडी जमा व पौधारोपण करते हुए। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 3 जुलाई (निस) : स्वास्थ्य मंत्री आरती राव का जन्मदिन पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ताजपुर में बृहस्पतिवार को स्कूल में पढ़ने वाली सभी 78 लड़कियों की 86 हजार रुपए की 1100 रुपए प्रति छात्रा की एफडी करवाई। स्कूल के प्राचार्य सतबीर शर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह में मंत्री आरती राव के पीए विकास यादव व नपा के पूर्व चेयरमैन विकास यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। अंग्रेजी प्रवक्ता कुसुमलता के प्रयासों स्कूल की सभी छात्राओं की एफडी करवाई गई।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव
मंडी अटेली में बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के जन्मदिन पर पूर्व चेयरमैन विकास यादव के नेतृत्व में ताजपुर स्कूल में पौधारोपण करते हुए। -निस

मंच संचालन कविंद्र सचदेवा ने किया जबकि प्राचार्य सत्यवीर शर्मा ने सभी अभिनंदन किया। मंत्री के जन्मदिन को समाज की जरूरतमंद कन्याओं के नाम से एफडी करने के अलावा विभिन्न किस्मों के पौधे लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करने के संकल्प भी लिया गया। मंत्री के पीए विकास यादव ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार तथा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। यह एफडी छात्रा की 18 वर्ष पूरी होने पर मैच्योर होगी।

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के प्रयास से अहीरवाल को मिली नयी पहचान

पूर्व चेयरमैन विकास यादव व दिनेश जेलदार ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के प्रयासों से अहीरवाल को देश व प्रदेश में नई पहचान मिली है। मंत्री आरती राव के जन्मदिन को यादगार व जरूरतमंद लड़कियों को लाभ मिल सके, इसलिए स्कूल की 78 छात्राओं की 1100-1100 रुपए की एफडी के अलावा मिठाई बांटी है।

Advertisement

यह एफडी छात्रा की 18 वर्ष पूरे होने पर मैच्योर होगी। इस मौके पर पैक्स चेयरमैन दिनेश जेलदार, विक्रम सरपंच, उपचेयरमैन रामकिशन जांगिड़, हरेंद्र राव, पंकज कुंजपुरा, मुकेश कुमार, मंजीत भीलवाड़ा, भूपेश गुप्ता, अरविंद गोयल, अनिल दुघडिय़ा, शिक्षक राजेश, माया देवी, उमा कुमारी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Haryana Review Meeting : स्वास्थ्य मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिखाए कड़े तेवर, दवाइयों की कमी हुई तो CMO की होगी जवाबदेही

Advertisement
Tags :
Advertisement