सीएम के आश्वासन पर पूर्व प्रेरक शिक्षकों ने बनाई रणनीति, जिलास्तर पर सौपेंगे ज्ञाापन
चरखी दादरी, 16 दिसंबर (हप्र)
पूर्व प्रेरक शिक्षकों ने रोजगार बहाली को लेकर सोमवार को दादरी में प्रेरक संघ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढी की अगुवाई में एकजुट होकर आगामी रणनीति बनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी के आश्वासन के बाद कई सालों तक प्रेरक शिक्षक के रूप में कार्य करने वालों का डाटा एकत्रित करने पर विचार-विमर्श किया। साथ ही जिला स्तर पर सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर सरकार से उनको रोजगार बहाली की मांग उठाई जाएगी।
प्रेरक संघ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मा. विनोद मांढी की अध्यक्षता में कार्यकारणी पदाधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पूर्व में रहे प्रेरक शिक्षकों को रोजगार देने का आश्वासन दिया है। सरकार उनके लिए अलग से पॉलिसी बनाकर सभी को रोजगार देने पर विचार भी कर रही है।
ऐसे में प्रदेश भर के प्रेरक शिक्षकांे द्वारा आगामी दिनों में जिला स्तर पर डीसी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजकर सीएम व सरकार से बहाली की मांग की जाएगी। इस अवसर पर सुनिल, मोहन लाल, अमरदीप काकडौली, सुनिता, अर्चना आदि मौजूद थे।