मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

उधम सिंह की बरसी पर सुनाम में तीसरी पहल मंडी का उद्घाटन

07:45 AM Aug 01, 2024 IST
सुनाम में केबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा पहल मंडी का उद्घाटन करते हुए। -निस

संगरूर, 31 जुलाई (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज शहीद उधम सिंह की बरसी के अवसर पर सुनाम शहर स्थित रेहड़ी फरही मार्केट में पहल मंडी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि सुनामवासी भाग्यशाली हैं कि शहीद उधम सिंह ने इस धरती पर जन्म लिया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत के कारण ही हम आजादी की हवा का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पिछले ढ़ाई वर्षों में सुनाम की इस धरती पर ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाएं जोर-शोर से शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल मंडियां संगरूर और धूरी में चल रही हैं और अब शुद्ध और जैविक प्रदान करने के उद्देश्य से सुनाम ऊधम सिंह वाला में ‘पहल मंडी’ की स्थापना की जा रही है। लोगों को उत्पाद उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है ताकि सभी निवासी पौष्टिक भोजन का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि ‘पहल मंडी’ जहां शहरवासियों को शुद्ध भोजन उपलब्ध कराएगी, वहीं किसानों और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की घरेलू आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी।

Advertisement

Advertisement