आमरण अनशन का 8वां दिन डल्लेवाल का वजन घटा, बहन ने खनौरी पहुंचकर की मुलाकात ‘
संगरूर, 3 दिसंबर (निस)
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज आठवें दिन खनौरी बॉर्डर पर जारी रहा। डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का वजन लगातार घट रहा है जो चिंता का विषय है। इस बीच डल्लेवाल का परिवार उन्हें लेकर चिंतित है। देर रात जगजीत सिंह डल्लेवाल की बहन खनौरी उनसे मिलने पहुंचीं और डल्लेवाल को गले लगाकर भावुक हो गयीं। दोनों की आंखों में आंसू आ गए। वहीं, आज हरियाणा के किसानों का बड़ा जत्था खनौरी बॉर्डर पर पहुंचा और विश्वास दिलाया कि वे अंतिम सांस तक किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ रहेंगे। किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने कहा कि नोएडा में किसानों के ऊपर जो ज्यादती की जा रही है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
‘कहीं भी सड़क जाम नहीं होगी’
अम्बाला शहर/संगरूर (हप्र/
निस) : शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसान 6 दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। इसे लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष्र अमरजीत सिंह मोहड़ी ने बताया कि इस संबंध में आज अंबाला में किसानों और पुलिस के बीच बैठक हुई। करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में किसान नेता सरवन पंधेर ने किसानों का पक्ष रखा। पंधेर ने बताया कि प्रशासन से इजाजत मिलने के बाद ही किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे। किसान शांतिपूर्ण ढंग से जत्थे बनाकर दिल्ली जाएंगे। कहीं भी सड़क जाम नहीं होगी।