मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

7 को मोदी व मुख्यमंत्री के पुतले फूंकेंगे

07:30 AM Apr 05, 2024 IST

राजपुरा, 4 अप्रैल (निस)
अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने के लिये शम्भू बार्डर पर डटे किसानों व सरकार के बीच सहमति ना बन पाने के चलते किसानों ने संघर्ष को तेज करने का ऐलान किया है। किसान नेता नवदीप जलवेडा सहित अन्य को पुलिस हिरासत से रिहा करने का अल्टीमेटम देते हुये किसान नेताओं ने 7 अप्रैल को जिला स्तर पर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्य मंत्री नायब सिंह के पुतले फूंकने का ऐलान किया है। उसके बाद 9 अप्रैल को देश में रेल ट्रैक अनिश्चतिकालीन समय तक जाम करने का एलान किसान जत्थेबंदीयों के नेताओं ने किया है। भारतीय किसान मजदूर युनियन के राष्ट्रीय प्रधान मनजीत सिंह, बलकार सिंह बैंस प्रदेश सेक्रेटरी किसान यूनियन पंजाब ने जानकारी देते हुये बताया कि पिछले 52 दिनों से लगातार किसानों का मोर्चा चल रहा है, जिसमें सरकार के दावों के उलट रोज़ाना लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है । हजूम बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार के इशारे पर हमारे किसान नेता नवदीप जलवेडा को चडीगढ़ एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है । उसे व अन्य किसान नेताओं को तत्काल रिहा किया जाये नहीं तो 7 अप्रैल से पंजाब व हरियाणा में जिलास्तर पर पीएम मोदी व मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी के पुतले फूंके जायेंगे। उसके बाद भी सरकार ने हमारे साथियों को रिहा नहीं किया तो 9 अप्रैल से शम्भू रेलवे लाइन पर अनिश्चतिकालीन समय तक के लिये रेलवे ट्रैक जाम कर दिये जायेंगे। इस मौके पर उन्होंने शम्भू बार्डर पर बैठे किसानों को बिजली, पानी व सफाई व्यवस्था ठीक करने के लिये भी प्रशासन से मांग की।

Advertisement

Advertisement