मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

15 को मुख्यमंत्री देंगे करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात : लक्ष्मण यादव

08:00 AM Jun 13, 2025 IST
रेवाड़ी में पत्रकार वार्ता में सीएम रैली की जानकारी देते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र

रेवाड़ी, 12 जून (हप्र)
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि रविवार 15 जून को सुबह 9 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित राव तुलाराम स्टेडियम में धन्यवाद रैली, उद्घाटन एवं शिलान्यास समारोह को संबोधित करने आ रहे हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री रेवाड़ी को करीब 250 करोड़ से अधिक विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शहर के सैंडपाइपर टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला वासियों को रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि यह रैली रेवाड़ी के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी। इस रैली में मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, राजस्थान अलवर से विधायक बाबा बालक नाथ तथा स्थानीय विधायकों के अलावा अनेक प्रदेश स्तरीय बड़े नेतागण शामिल होंगे। उन्होंने कहा की रैली के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष क्षेत्र की अनेक बड़ी मांगों को भी प्रमुखता के साथ रखा जाएगा तथा उनकी घोषणा भी मुख्यमंत्री से कराने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया की रैली की तैयारी को लेकर वह पिछले करीब एक माह से लगातार ग्रामीण दौरे कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की रैली को लेकर क्षेत्र की जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से समारोह के भव्य आयोजन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

Advertisement

Advertisement