पुत्रवधु से अवैध संबंधों के शक में ससुर ने किया 4 का कत्ल, एक गंभीर
नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम, 24 अगस्त
शहर में रेलवे लाइन पार राजेंद्रा पार्क काॅलोनी में एक व्यक्ति ने अपने किरायेदार के परिवार और अपनी पुत्रवधु की हत्या कर दी। हमले में एक 4 साल की बच्ची गंभीर हालत में जिंदगी के लिए जूझ रही है। आरोपी ने घटना के बाद खुद थाने में वारदात की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
कोसली के गांव कुर्ला जाट का रहने वाला राव राय सिंह फौज से रिटायर होकर परिवार के साथ यहां राजेंद्रा पार्क में रहता है। मंगलवार की सुबह उसने राजेंद्रा पार्क थाना पुलिस को बताया कि उसने अपनी पुत्रवधु व किरायेदार के परिवार की हत्या कर दी। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस आरोपी को लेकर उसके घर पहुंची। पुलिस ने मकान की पहली मंजिल पर उसकी पुत्रवधु सुनीता यादव तथा दूसरी मंजिल पर किरायेदार कृष्णा तिवारी, उसकी पत्नी अनामिका, चार व छह साल की दो बेटियों को खून से लथपथ पाया। प्राथमिक जांच में एक चार साल की बच्ची की सांस चलती मिली तो उसे अस्पताल पहुंचाया, बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पुत्रवधु सुनीता यादव के अपने किरायेदार के साथ अवैध संबंधों का शक था। इस कारण उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि हत्या की वारदात रात दो से तीन बजे के बीच में की गई तथा पुलिस के पास वह सुबह छह बजे के बाद पहुंचा। घटना के समय सुनीता के पास उसकी करीब 11 वर्षीय बेटी भी सो रही थी लेकिन हत्यारे ने उसे छुआ तक नहीं। जबकि किरायेदार कृष्णा तिवारी की दोनों बेटियों सुरभि व विधि की बेहद वहशी होकर हत्या की है। वारदात के समय आरोपी का बेटा एडवोकेट आनंद यादव शहर से बाहर गया हुआ था। किरायेदार कृष्णा तिवारी एक निजी बैंक में कार्य करता था तथा आरोपी के मकान में काफी समय से रह रहा था। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले रक्षाबंधन पर जब वह अपनी बहन के घर दिल्ली गया था तो उसने मकान मालिक के साथ अनबन होने की बात मानी थी। वहीं सूत्रों के मुताबिक पुलिस आरोपी राव राय सिंह की स्वीकारोक्ति में आशंकित है। आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी सरल व मिलनसार स्वभाव का है। इसी तरह मृतक किरायेदार और उसकी पत्नी भी बेहद हंसमुख थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। सुनीता यादव का शव उसके मायके वालों को सौंप दिया जबकि कृष्णा तिवारी, उसकी पत्नी व बच्ची के परिजनों के बिहार से यहां नहीं पहुंच पाने के कारण शवों को सुरक्षित रखवाया हुआ है।
आरोपी ने जिस हथियार से वारदात को अंजाम देना बताया है, उसे कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। आरोपी की पत्नी से उसकी भूमिका भी पूछी जा रही है। जबकि इनके बेटे आनंद यादव के वापस लौटने का इंतजार है। हत्या किन कारणों से और वास्तव में किसने की, इसके बारे में विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
-दीपक सहारण, डीसीपी वेस्ट