मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया नमन

08:52 AM Oct 22, 2024 IST
करनाल में सोमवार को शहीदों को नमन करते पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल कुलविन्द्र सिंह व अन्य।-हप्र

करनाल, 21 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस लाइन करनाल में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी वीरता व उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। पुलिस स्मारक स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने शहीदों को नमन किया व कुछ क्षण का मौन धारण कर उन्हें याद किया गया। यह दिन हर साल 21 अक्तूबर को उन बहादुर पुलिसकर्मियों को याद करने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। सर्वप्रथम आईजी व एसपी द्वारा परम वंदनीय तथा गौरवमय राष्ट्रीय पुलिस स्मारक के सामने पुष्प चक्र अर्पण करते हुए श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
इस दौरान स्मृति परेड द्वारा शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक करनाल मंडल करनाल कुलविन्द्र सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि ‘बलिदान तुम्हारा ये देश कभी न भूल पाएगा, याद करेगा तुमको और वंदे मातरम गाएगा’।
इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक शहर करनाल वीर सिंह, उप पुलिस अधीक्षक करनाल सुशील कुमार, उप पुलिस अधीक्षक घरौंडा मनोज कुमार, उप पुलिस अधीक्षक इन्द्री सोनू नरवाल, उप पुलिस अधीक्षक असंध सतीश गौतम, उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा करनाल मीना कुमारी, शहीदों के परिजन व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के बच्चे और जिला पुलिस के तमाम प्रबंधक थाना व जिले के अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
जगाधरी/ यमुनानगर (हप्र): सोमवार को पुलिस स्मृति एवं झंडा दिवस पर अपने कर्तव्य / ड्यूटी के दौरान अपनी शहादत देने वाले पुलिस के शहीद जवानों को याद किया गया। जगाधरी जिला पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र व पुष्प माला अर्पित कर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति एवं झंडा दिवस मनाया गया। शहीद स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने देश के लिये शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को पुष्प च्रक अर्पित कर नमन किया।
कैथल (हप्र) : पुलिस लाइन में एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस गौरवमयी तरीके से मनाया गया। डीएसपी मुख्यालय बीरभान ने देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा के लिए प्राणों की बाजी लगाने के लिए शहीदों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर डीएसपी बीरभान, डीएसपी ललित कुमार तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने अमर शहीदों के बलिदान को याद कर पुलिस लाईन स्थित पुलिस स्मृति स्मारक पर पुष्प चक्र व फूल मालाएं अर्पित की।

Advertisement

Advertisement