मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मातृ दिवस पर लोटस प्रांगण में जमकर थिरकी मातृशक्ति

08:21 AM May 13, 2024 IST
उकलाना में मातृ दिवस कार्यक्रम में महिलाएं बच्चों की प्रस्तुति का तालियां बजाकर अभिवादन करते हुए। -निस

उकलाना मंडी, 12 मई (निस)
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस दिवस पर लोटस इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की माताओं के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंदर माताओं ने जमकर मस्ती की। इस कार्यक्रम में स्कूल मैनेजमेंट द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के खेल, फनी इवेंट और सांस्कृतिक नृत्य इत्यादि का आयोजन किया गया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में 300 से अधिक माताओं ने कार्यक्रम में शिरकत की और कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि लोटस स्कूल हर वर्ष माताओं के समर्पण और त्याग को दर्शाते हुए यह दिन मानता है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष इतनी अधिक संख्या में बच्चों की माताओं का विद्यालय में पहुंचना उनके लिए गर्व की बात है और सभी माता के चेहरों पर मुस्कान देखकर उन्हें स्वयं भी खुशी का अनुभव हो रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ लोटस इंटरनेशनल स्कूल की चेयरवूमेन बलविंदर कौर कुनर ने किया। स्कूल शिक्षिकाओं ने उनके स्वागत में उनके माथे तिलक लगाया। उन्होंने प्रिंसिपल आरती कुनर के साथ मिलकर मातृ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विजेता माताओं को भेंट स्वरूप पौधा प्रदान किया और उपस्थित माताओं के साथ मंच पर जमकर थिरकी।

Advertisement

Advertisement