For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महापरिनिर्वाण दिवस पर डाॅ. भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

07:26 AM Dec 07, 2023 IST
महापरिनिर्वाण दिवस पर डाॅ  भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि
नारनौल में बुधवार को डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते गणमान्य लोग। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 6 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में आज स्थानीय महेंद्रगढ़ मार्ग स्थित डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर डा. भीमराव अंबेडकर के 68वें महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नारनौल की चेयरपर्सन कमलेश सैनी मौजूद थी व अध्यक्षता जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने की जबकि विशिष्ट रूप से उप जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष सामरिया एव पूर्व चेयरपर्सन भारती सैनी भी मौजूद रहे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि कमलेश सैनी ने बताया कि बाबा साहेब विश्व के महानतम समाज सुधारकों में से एक थे। विशिष्ट अतिथि भारती सैनी ने कहा कि बाबा साहेब की बदौलत ही आज देश में महिलाओं को सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार मिला और वे आज पुरुषों की तरह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ज्ञान सिंह ने बाबा साहेब के त्याग और बलिदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रघुवीर सैनी, भूपसिंह भारती, जयसिंह जय, रामनिवास खींची, संघ के पूर्व प्रधान मानसिंह नूनीवाल तथा राधेश्याम शर्मा ने भी अपनी रचनाओं एवं वक्तव्य के माध्यम से डा. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

जुलाना/जींद (हप्र) : बसपा के तत्वाधान में बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बुधवार को कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रदेश प्रभारी सुमेर जांगड़ा ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. बी आर अम्बेडकर ने संविधान में सभी देशवासियों के लिए समता, समानता की बात कही। इस मौके पर बसपा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल,नरेश गौतम,पुरूषोत्तम दास बुरेवाला, राजेश, राकेश, सलमा, राजेश, राकेश, दावरका, राजेन्द्र, सत्यवान आदि मौजूद थे। इधर, जींद शहर के रानीतालाब पर स्थित डा.बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर बुधवार को लोगों ने नमन किया।

‘डा. अंबेडकर के जीवन  से लें प्रेरणा’

हथीन (निस) : भारतरत्न डा. बी.आर. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। एसडीएम लक्ष्मी नारायण ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर का जीवन संघर्ष भरा रहा। नवयुवकों को चाहिए कि वे बाबा साहब के पद चिन्हों पर चलते हुए उच्च शिक्षा की और अपना रुझान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को बाबा साहब का जन्म दिवस और इसी 6 दिसंबर को परिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है।

Advertisement

अटेली मंडी में मनाया महापरिनिर्वाण दिवस

मंडी अटेली (निस) : भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस कस्बे अटेली मंडी में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक समारोह कर उन्हे याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बहुजन समाज पार्टी के नेता प्रमुख ठाकुर अतरलाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। समारोह की अध्यक्षता बसपा जिला प्रभारी लालचंद शर्मा ने की। वरिष्ठ बसपा नेता रामसिंह नंबरदार, सतपाल दहिया, सेढूराम, भागसिंह तंवर, शेर सिंह, कृष्ण तोबड़ा, अशवनी बजाड़ ने भी संबोधित किया। समारोह में पवन धनखड़, प्रदीप योगी, हरिसिंह आदि अनेक कार्यकर्ता में गणमान्य लोग  मौजूद रहे।

‘62 विषयों और 9 भाषाओं के जानकार थे अंबेडकर’

बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी नेता।- हप्र

हिसार (हप्र) : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस कांग्रेस भवन में मनाया गया, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विशेष तौर पर हिसार लोकसभा के प्रभारी कांतिलाल बाबरिया मौजूद थे। इस मौके पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता धर्मवीर गोयत, पूर्व विधायक सूबे सिंह पूनिया, पूर्व चेयरमैन कर्ण सिंह रानोलिया आदि भी मौजूद थे। वक्ताओं ने कहा कि भारत के संविधान बनाने में उनके प्रयासों को देश कभी भुला नहीं सकता। अंबेडकर जी उस समय के दुनिया में सबसे ज्यादा शिक्षित व्यक्तियों में नाम आता है। उन्होंने अपने जीवन काल में 32 डिग्रियां हासिल की। अंबेडकर जी 64 विषयों में मास्टर थे और नौ भाषाओं के जानकार थे।

अम्बेडकर के विचारों को जीवन में  अपनाने की जरूरत : भारद्वाज

गुरुग्राम (हप्र) : बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेडकर ने ऐसे भारत का सपना देखा था, जिसमें समाज का प्रत्येक वर्ग सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक तौर पर सशक्त बने। बाबा साहेब के ये आदर्श और विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है और हम सभी को उनके आदर्श और विचारों को अपने जीवन में अपनाने की जरूरत है। उक्त विचार वरिष्ठ कांग्रेस नेता और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज ने आज भारत रत्न डा. भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अपने श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि समाज हमेशा बाबा साहब के प्रेरणादायक जीवन से प्रेरणा प्राप्त करता रहेगा। उनके महान प्रयास ने देश को एक जुट रखने में बहुत मदद की है। डा. भीम राव अम्बेडकर द्वारा लिखित भारत का संविधान अभी भी देश का मार्ग दर्शन कर रहा है और आज भी ये कई संकटों के दौरान सुरक्षित रूप से बाहर उभरने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्श और उनके विचार समाज को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।

हड़ताली नगर निगम कर्मियों ने दी  बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

रोहतक (हप्र) : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा इकाई रोहतक के पदाधिकारियों ने स्थानीय अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा के चरणों में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। रोहतक इकाई अध्यक्ष संजय बिदलान ने बताया 4 दिसंबर से नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर पूरे हरियाणा भर की नगर पालिका नगर परिषद तथा नगर निगम में कर्मचारियों द्वारा 24-24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल रखी गई थी। आज कार्मिक भूख हड़ताल का तीसरा सफल दिन रहा।उन्होंने आज बाबा साहब की पुण्यतिथि पर तीसरे दिन की क्रमिक भूख हड़ताल की समाप्ति की घोषणा करते हुए हरियाणा सरकार से अपील की कि गुरुग्राम नगर निगम में हटाए गए 3840 सफाई कर्मचारियों को तुरंत प्रभाव से वापस काम पर लिया जाए। इसके अलावा नो वर्क नो पे का फरमान तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। इस अवसर पर मुन्नू सफाई दरोगा, श्रवण बोहत सचिव, राजेश बागड़ी, वीरेंद्र गुर्जर, राजीव पवार, योगेश बिडलान आदि उपस्थित रहे।

पीड़ितों, महिलाओं के मसीहा थे बाबा साहब : पंकज डावर

गुरुग्राम में बुधवार को बाबा साहब की फोटो पर पुष्प अर्पित करते कांग्रेसी नेता पंकज डावर व अन्य। -हप्र

गुरुग्राम (हप्र) : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कमान सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एकजुट होकर भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का मनाया परिनिर्वाण दिवस मनाया। इस अवसर पर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित करते श्रद्धाजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर के साथ सूबे सिंह यादव, पर्ल चौधरी, जय सिंह हुड्डा, पीएल कटारिया, सुनील वर्मा, मनोज अहूजा, मुकेश सिंगला, राजपाल यादव, डा. रोहित शर्मा, रोशन लाल, रमन वर्मा, भीम सिंह किरबत, दीपक समेत अन्य लोग मौजूद रहे। अपने संबोधन में पंकज डावर ने कहा कि डा. बीआर अंबेडकर पीड़ितों, महिलाओं व गरीबों के लिए मसीहा थे।

Advertisement
Advertisement