वेतनमान के मुद्दे पर भूख हड़ताल पर पूटा
चंडीगढ़, 5 सितंबर (ट्रिन्यू)
यूजीसी पे-स्केल लागू कराने और पंजाब सरकार द्वारा यूजीसी पे-स्केल के डी-लिंक के फैसले को वापस लेने की मांग को लेकर रविवार को शिक्षक दिवस पर पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) ने मांगों को लेकर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है।
पीफुक्टो के बैनर तले पंजाब व चंडीगढ़ के सभी कालेज और विश्वविद्यालय पंजाब सरकार के डी-लिंक के फैसले का कड़ा विरोध कर रहे हैं। गुस्सा इस बात पर भी है कि अभी तक नये वेतनमान लागू नहीं किये गये है। सबसे अहम बात ये है कि पूरे देश में यूजीसी के वेतनमान लागू हो चुके हैं। ऐसे में पंजाब में इन वेतनमान को लागू न करके पंजाब सरकार उल्टा यूजीसी से डी-लिंक करने का फैसला कर चुकी है। पूटा प्रधान डॉ. मृत्युंजय कुमार, सचिव प्रो. अमरजीत सिंह नौरा, प्रो. सुपिंदर कौर, नितिन अरोड़ा और इंदु धवन रविवार प्रात: 9 बजे से यूटी मेन गेस्ट हाउस के बाहर अनशन पर बैठ गये।
इस मौके पर पीफुक्टो के महासचिव डॉ. जगवंत सिंह और अन्य शिक्षक नेता भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो वे अपना आंदोलन तेज करेंगे।