मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

खुशी के मौकों पर युवा रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करें : मेहर सिंह

08:08 AM Jun 29, 2025 IST
चीका में बैज लगाकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हरजिंद्र नंबरदार व भीम कौशिक। -निस

गुहला चीका, 28 जून (निस)
निफा फाउंडेशन के सिल्वर जुबली पर आज वार्ड नंबर तीन स्थित बड़ी जाट धर्मशाला चीका में सीड़ा तोमर खाप व निफा द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर लगाया।
शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर शामिल होते हुए सीड़ा तोमर खाप के प्रधान बाबा मेहर सिंह सीड़ा, हरजिंद्र नंबरदार व निफा के जिलाध्यक्ष भीम कौशिक ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर शिविर का शुभारंभ किया।
बाबा मेहर सिंह ने कहा कि हर एक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, हमारे द्वारा दान किए गए रक्त से ही किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे अपने परिवारों में आने वाले खुशी के मौकों पर फिजूल खर्च करने की बजाए रक्तदान जैसे समाज हित के काम करें। निफा के जिलाध्यक्ष भीम कौशिक व जिला सचिव एवं खाप के प्रेस प्रवक्ता हरजिंदर नंबरदार ने कहा कि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। आज के शिविर में 40 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर गुरनेक सीड़ा, इनेलो हलका अध्यक्ष व पूर्व पार्षद बलकार बल्लू, नायब सीड़ा, चरण सिंह सीड़ा, हरपाल, कुलदीप सिंह, जस्सी शर्मा पीडल, अजैब सीड़ा, रिंकल लाला व बलजीत सिंह भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement