For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

डाॅक्टर-डे पर नयी राह संस्था, आईएमए ने किया पौधरोपण

07:25 AM Jul 02, 2024 IST
डाॅक्टर डे पर नयी राह संस्था  आईएमए ने किया पौधरोपण
पानीपत में डाक्टर्स डे पर पौधरोपण करते नयी राह के सदस्य और डाॅक्टर। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 1 जुलाई (वाप्र)
डॉक्टर्स डे के अवसर पर नयी राह संस्था औरआईएमए द्वारा पानीपत के विकास नगर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पानीपत शहरी विधानसभा के विधायक प्रमोद कुमार विज ने शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में चलाई जा रही वृक्षारोपण मुहिम के तहत ‘एक पेड़ मां के नाम लगाया’ एवं उपस्थित जनों को अधिक से अधिक मात्रा मे वृक्ष लगाने का आग्रह किया।
विधायक ने कार्यक्रम में वृक्षारोपण करने आए डॉक्टर्स को भी डॉक्टर डे की शुभकामनाएं दीं। जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं भाजपा ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की जिला संयोजक डॉ. हेमा रमन ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को जिला भाजपा तथा नई राह संस्था पूरे मानसून मौसम में जारी रखेगी। इस अभियान में केवल पेड़ लगाना ही लक्ष्य नहीं अपितु उसको देख भाल सुनिश्चित करना भी लक्ष्य है ताकि ये पौधे पेड़ का रूप ले सकें। सभी डॉक्टर्स और नयी राह ने मिल कर ट्री गार्ड्स के साथ 150 पौधे लगाए और इसे नैनो जंगल का रूप दिया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जरवल, डॉक्टर देवेंद्र और नीरू बत्रा, डॉक्टर पंकज मुटनेजा, डॉक्टर डीके अरोड़ा, डॉ. अमित पूनिया, डॉक्टर सुधीर बत्रा, डॉक्टर राजीव, डॉक्टर प्रीतम अरोड़ा, डॉक्टर पवन बंसल ने ट्री गार्ड्स के साथ पौधे लगाए।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश भारद्वाज, सुनील कंसल एवं निवर्तमान पार्षद अतर सिंह रावल, पार्षद पति जसमेर शर्मा, मंजीत एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×