गुरुग्राम दिवाली की रात आतिशबाजी से 56 जगह लगी आग, बच्चों समेत झुलसे आठ
गुरुग्राम, 1 नवंबर (हप्र)
दिवाली की रात मिलेनियम सिटी में जमकर आतिशबाजी की गई। आतिशबाजी करने से जिले में 56 स्थानों पर आग लगी। दमकल विभाग की टीमें रातभर मुस्तैद रही। सूचना मिलने पर दस से 15 मिनट में पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। दमकल केंद्रों की गाड़ियां रातभर सड़कों पर दौड़ती रही। आग लगने की घटनाएं गुरुवार शाम 4 बजे से लेकर रात 2.05 बजे तक हुईं। अधिकतर जगह आग कूड़े, कार और मकानों में लगी।
गुरुग्राम रियल एस्टेट में रात को शाम चार बजे से ही आग लगने की सूचनाएं दमकल केंद्रों में मिलनी शुरू हो गई, जो देर रात 2 बजे तक यह सिलसिला जारी रहा। जिला में 32 स्थानों पर कूड़े-कबाड़ में आग लगी, जबकि शहर की मदनपुरी कालोनी में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगी। इसके अलावा आईएमटी मानेसर में एक खड़े ट्रक में जबकि सुशांत लोक फेस-1 में एक कार में आग लगी। इसी तरह सेक्टर-51 में समसपुर गांव के नजदीक एक टैंपो में आग लगी। इसके अलावा सेक्टर-28 में एक बाइक व एक गाड़ी में भी आग लग गई।
दिल्ली रोड स्थित रेडिसन होटल की चिमनी में भी देर रात 11.15 बजे आग लग गई, जिसे दमकल कर्मियों की एक गाड़ी ने काबू पा लिया। वहीं काकरौला गांव में एक गोदाम के अलावा सेक्टर-43 में एक मदर डेयरी बूथ में भी आग लगने काफी नुकसान हो गया। दमकल टीमों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नागरिक अस्पताल में आठ लोग पटाखों से भी झुलसे हुए पहुंचे। इनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। 20 फीसदी से अधिक जलने वाले तीन मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जबकि पांच का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा दस मरीज सांस की दिक्कत होने पर अस्पताल में पहुंचे और उनको ऑक्सीजन स्पोर्ट भी दिया गया। लड़ाई-झगड़े की घटना के 12 मरीज भी अस्पताल पहुंचे।