For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निर्वासन पर ट्रंप बोले- भ्रष्टाचार खत्म कर रहा हूं

07:07 AM Feb 24, 2025 IST
निर्वासन पर ट्रंप बोले  भ्रष्टाचार खत्म कर रहा हूं
डोनाल्ड ट्रंप। -फाइल फोटो
Advertisement

वाशिंगटन, 23 फरवरी (एजेंसी)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध विदेशी नागरिकों के बड़े पैमाने पर निर्वासन के अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा है कि उनका प्रशासन भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए धोखेबाजों, ठगों और ‘डीप स्टेट’ (बाहरी ताकतें जो सरकार के निर्णयों को प्रभावित कर सकती हैं) नौकरशाहों को घर भेज रहा है। ‘कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस’ (सीपीएसी) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘अवैध विदेशी अपराधियों को घर भेजा जा रहा है। हम भ्रष्टाचार को खत्म कर रहे हैं और लोगों का शासन बहाल कर रहे हैं।’
‘प्यू रिसर्च सेंटर’ के अनुसार, 2022 तक अनधिकृत प्रवासी कुल अमेरिकी आबादी का 3.3 प्रतिशत और विदेश में जन्मी आबादी के 23 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पदभार संभालने के बाद से ही अमेरिकी आव्रजन प्रणाली के कुछ हिस्सों में आमूलचूल परिवर्तन करने का काम शुरू कर दिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement