कृषि विपणन बोर्ड की ओर से आरती राव ने किसान परिवार को दी 5 लाख की सहायता
मंडी अटेली, 11 दिसंबर (निस)
कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से अटेली मार्केट कमेटी के कर्मियों की मौजूदगी में अटेली स्थित अपने कार्यालय पर बुधवार को किसान बिरेंद्र की पत्नी सुमन देवी को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 5 लाख का चेक दिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार किसान हितैषी है और किसानों के कल्याण के लिए विशेष कार्य कर रही है। किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर किसानों की आमदनी को बढ़ाने का कार्य किया है। अटेली अनाज मंडी में अब की बार बाजरे की एक-एक दाने के समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है, जिसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी गई। इस मौके पर मार्केट कमेटी सचिव एवं अधिकारी सुनीता, सहायक सचिव संजय कुमार, मंडी सुपरवाइजर अनिल कुमार विशेष रूप से मौजूद रहे। बता दें कि तिगरा गांव के किसान बिरेंद्र सिंह की खेत में काम करते हुए कुएं में गिरकर मृत्यु हो गई थी, जिसकी एवज में कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से उनकी पत्नी सुमन देवी को स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने 5 लाख का चेक दिया गया है।