For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुख्यमंत्री बनने पर हुड्डा कांग्रेस संकल्प पत्र का हर वादा करेंगे पूरा : मलौर

10:13 AM Sep 02, 2024 IST
मुख्यमंत्री बनने पर हुड्डा कांग्रेस संकल्प पत्र का हर वादा करेंगे पूरा   मलौर

अम्बाला शहर, 1 सितंबर (हप्र)
पूर्व विधायक जसबीर मलौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का 10 वर्ष का कार्यकाल इस बात का गवाह है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी जुबान के धनी हैं। उन्होंने 2005 से 2014 तक मुख्यमंत्री रहते हुये न केवल कांग्रेस पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में किये गये एक-एक वादे को पूरा किया था बल्कि बिजली बिलों की बकाया राशि माफ करने जैसे ऐसे कार्य भी किये थे जिनका घोषणा पत्र में कहीं कोई जिक्र तक नहीं था। गन्ना मिलों से किसानों की बकाया राशि भी ब्याज सहित दिलवाई थी। मलौर आज विभिन्न गांवों में हरियाणा मांगे जवाब कार्यक्रम के तहत जनता से संपर्क कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस बार भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता से जो वादे कर रहे हैं, सरकार बनते ही उन्हें भी पूरा करेंगे। भाजपा सरकार चुनाव में स्पष्ट नजर आ रही हार से बौखलाकर हर रोज नये-नये चुनावी जुमले छोड़ रही है लेकिन प्रदेश की जनता जान चुकी है कि जब 10 वर्षों में एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया, अब कहां से पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश के 1 लाख 80 हजार वार्षिक आय वाले परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं जबकि कांग्रेस सरकार आने पर बिना किसी भेदभाव के सभी परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लाखों कच्चे कर्मचारी सरकार से पक्के होने की उम्मीद लगाये बैठे थे लेकिन सरकार ने सिवा चुनावी पैंतरेबाजी के कोई सुनवाई नहीं की। कांग्रेस सरकार आने पर 2013 की तर्ज पर सभी कच्चे कर्मचारियों और कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती कर्मचारियों को पक्का करने के साथ-साथ पुरानी पेंशन योजना भी लागू की जायेगी। सभी विभागों में रिक्त पदों को नियमित भर्ती के तहत भर्ती किया जाएगा। किसानों को फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाएगा। किसान आंदोलन में शहीद हुये 750 से अधिक किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जायेगी। गरीबों को 100-100 वर्गगज के प्लाॅट व इन प्लाॅटों पर मकान बनाकर दिये जायेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के साथ साथ 25 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी। वृद्ध लोगों को मासिक पेंशन 6000 रुपये प्रतिमाह दी जाएगी। प्रत्येक घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement