मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आयुर्वेद दिवस नीमा ने किया भगवान धन्वंतरि का पूजन

10:36 AM Oct 29, 2024 IST
भिवानी में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते विधायक घनश्याम सर्राफ और अन्य। -हप्र

भिवानी, 28 अक्तूबर (हप्र)
धनवंतरी दिवस (आयुर्वेद दिवस) की पूर्व संध्या पर नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की भिवानी जिला शाखा ने भगवान धन्वंतरि पूजन और दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। समारोह में मुख्य अतिथि भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ उपस्थित थे, जिन्होंने भगवान धन्वंतरि के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद से जुड़े हेमंत सैनी की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नीमा हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष डा. आरबी गोयल ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न और शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस समारोह में जिले के 100 से अधिक डॉक्टर मौजूद थे। नीमा भिवानी जिला अध्यक्ष डा. राजेश शर्मा ने भगवान धन्वंतरि दिवस के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भगवान धन्वंतरि श्रीहरि विष्णु के 24 अवतारों में से 12वें अवतार माने जाते हैं। विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि चिकित्सक का पेशा बहुत नेक है। उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि वे रोगियों को सुलभ और सस्ती चिकित्सा प्रदान करें। विधायक ने सभी को धनवंतरी दिवस और दीपावली की शुभकामनाएं दी।
नीमा भिवानी जिला शाखा के सचिव डा. एपी मेहता ने बताया कि केन्द्रीय सरकार पिछले 9 वर्षों से धनवंतरी दिवस को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाने के साथ ही आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में बजट में वृद्धि कर रही है।

Advertisement

Advertisement