मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओंकार शर्मा होंगे हिमाचल के नए अतिरिक्त मुख्य सचिव

07:59 AM Jan 04, 2024 IST

शिमला (हप्र) : भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1994 बैच के अधिकारी ओंकार शर्मा प्रदेश के नए अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) होंगे। प्रबोध सक्सेना के प्रदेश का मुख्य सचिव बनने के बाद राज्य में एसीएस का पद खाली था। इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहीं वर्ष 1994 बैच की आईएएस अधिकारी अनुराधा ठाकुर को भी प्रोफार्मा प्रमोशन मिली है। यानी अब अनुराधा ठाकुर व ओंकार शर्मा का रैंक एसीएस का है। ऐसे में आने वाले समय में जब भी मुख्य सचिव की नियुक्ति होगी, तो इन्हीं 2 अधिकारियों में से किसी एक को मौका मिल सकता है। इसी तरह वर्ष 1999 बैच के दो आईएएस अधिकारियों डा. अमनदीप गर्ग एवं पुष्पेंद्र राजपूत को प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है। डा. अमनदीप गर्ग का पदनाम और सचिव कार्मिक की बजाय प्रधान सचिव कार्मिक होगा।

Advertisement

Advertisement