ओमेक्स का क्रिसमस न्यू ईयर मेला संपन्न
मोहाली, 25 दिसंबर (हप्र)
न्यू चंडीगढ़ स्थित ओमेक्स सिटी में तीन दिवसीय क्रिसमस न्यू ईयर मेला 25 दिसंबर को संपन्न हो गया। हर साल की तरह इस वर्ष भी ओमेक्स ने ओमेक्स सिटी में रहने वाले लोगों व अपने ग्राहकों के लिए मेले का आयोजन किया था। इस तीन दिवसीय मेले में करीब 20 हजार विजिटर पहुंचे जिन्होंने क्रिसमस मेले का लुत्फ उठाया। क्रिसमस मेले में जहां दूर-दूर से आए कलाकारों ने दर्शकों का मनोरंजन किया, वहीं इस मेले में जहां विदेशी कलाकारों ने भी लोगों का दिल जीत लिया। लाइट एंड साउंड के संगम से आयोजित कार्यक्रम में मुंबई के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। लोगों का दिल जीतने के लिए इंडिया गॉट टैलेंट फेम मुंबई के कलाकारों को स्पेशल तौर पर बुलाया गया था। चंडीगढ़ पुलिस पर आधारित महिला शक्ति डांस कार्यक्रम करवाया गया जिसे सभी दर्शकों ने सराहा। यह कार्यक्रम लोगों को एक सोशल मैसेज देकर गया। दिल्ली से आए कलाकारों ने लोक और शास्त्रीय कलात्मकता का मिश्रण कर एक विशेष कोरियोग्राफी प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके ओमेक्स कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मनोज सूरी ने बताया कि ओमेक्स हर साल ओमेक्स वासियों के लिए यह मेला आयोजित करता है। उन्होंने कहा कि इसका कार्यक्रम को करवाने का उद्देश्य यह था कि ओमेक्स अपने ग्राहकों से तालमेल बनाकर रखता है जिन ग्राहकों ने उनके शानदार प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये निवेश किए हैं। उन्होंने कहा कि इस मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन किया जाता है। बच्चों बुजुर्गों को घरों से लाने के लिए ई-कार्ट की व्यवस्था की गई थी। मेले के लिए लगाए गए पंडाल में चारों तरफ हीटर लगाए गए थे। छोटे बच्चों के लिए हर तरह के मनोरंजन के साधन थे। खाने-पीने के लिए वेज और नॉनवेज दोनों तरह के पकवान बनाए गए थे। खाने-पीने के 500 से अधिक स्टॉल पर लोगों ने खाने का आनंद लिया।