Delhi Election Results पर उमर अब्दुल्ला का गठबंधन पर तंज, जी भरकर लड़ो... समाप्त कर दो एक-दूसरे को
चंडीगढ़, 8 फरवरी (ट्रिन्यू)
Delhi Election Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निर्णायक बढ़त बनाए हुए है। इस बीच, इंडिया गठबंधन के प्रमुख सहयोगी और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर तंज कसा है।
उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक मीम पोस्ट किया, जिसमें लिखा है—"जी भरकर लड़ो... समाप्त कर दो एक-दूसरे को।" उनके इस पोस्ट को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर कटाक्ष माना जा रहा है।
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
गौरतलब है कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन के प्रमुख घटक दल कांग्रेस और आप ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, जिससे गठबंधन को नुकसान होता दिख रहा है, जबकि भाजपा इसका लाभ उठाती नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखा जा रहा है।