मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ओमप्रकाश यादव ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास

10:52 AM Nov 12, 2024 IST
नारनौल में सोमवार कोे विकास कार्यों का शिलान्यास करते विधायक ओम प्रकाश यादव।-निस

नारनौल, 11 नवंबर (निस)
नारनौल के विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज करोड़ों रुपए की लागत से स्थानीय शहर विभिन्न वार्डों में बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम से पहले विधायक ने अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के दिशा निर्देश दिए।
विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव सोमवार को महावीर चौक से बसंती देवी धर्मशाला वाया आजाद चौक तक 181.09 लाख रुपए से बनने वाली सड़क, अग्रसेन चौक से महिला थाने 100.75 लाख रुपए की लागत से (अधूरे कार्य का) पूरा निर्माण करने वाले कार्य, नारनौल-रेवाड़ी से वाया यदुवंशी स्कूल पटीकरा तक (40.31 लाख रुपए) की लागत से बनने वाली मुख्य सड़क व मांदी में सती माता मंदिर के पास 60.93 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पार्क के निर्माण का शिलान्यास किया। शिलान्यास अवसर पर विधायक ओमप्रकाश यादव ने व्यापारियों को विश्वास दिलाया कि महावीर चौक से लेकर आजाद चौक तक के सड़क निर्माण के कार्य में किसी भी व्यापारी को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। जैसा व्यापारी चाहेंगे वैसे ही यह सड़क का कार्य पूरा करवाया जाएगा। सड़क निर्माण का कार्य महावीर चौक मैन बाजार से शुरू होकर बसंती देवी धर्मशाला किला रोड़ से करवाया जाएगा।
यादव ने कहा कि जनता का पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति स्नेह का परिणाम है कि केंद्र और राज्य में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। पिछले दस वर्षों में भाजपा के शासन में देश बुलंदियों को छू रहा है। प्रदेश की भाजपा सरकार नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संकल्पित होकर काम कर रही है। चुनाव के समय भाजपा ने जो वादे किए हैं उन्हें पूरा किया जा रहा है। प्रदेश में पिछले दस वर्षों से पारदर्शी शासन व्यवस्था के चलते युवाओं को बिना पर्ची व बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही हैं। यह सिलसिला भविष्य में लगातार जारी रहेगा।
इस अवसर पर नगर परिषद चेयरपर्सन कमलेश सैनी, प्रदेश प्रवक्ता राकेश शर्मा एडवोकेट, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, बंटी उर्फ राजेश ठेकेदार, पूर्व पार्षद पवन डीसी, नरेंद्र, जितेंद्र जोशी, रामजी लाल मित्तल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement