‘ओमप्रकाश चौटाला का निधन कभी न पूरी होने वाली क्षति’
डबवाली, 20 दिसंबर(निस)
पूर्व विधायक अमित सिहाग ने पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा ओमप्रकाश चौटाला के आसमिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। सिहाग ने कहा कि श्री चौटाला के आकस्मिक निधन से हरियाणा सहित पूरे देश को बड़ी क्षति हुई है।
उन्होंने कहा कि श्री चौटाला ने अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान अनेक जन हितैषी कार्य किए जिनके लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा।
कैंप व धार्मिक कार्यक्रम स्थगित
पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन के कारण सेठ रोशन लाल चेरिटेबल ट्रस्ट के रविवार को होने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
इनेलो के शहरी प्रधान संदीप गर्ग ने बताया कि 22 दिसंबर को सेठ रोशन लाल की पुण्यतिथि पर कैंप का आयोजन किया जाना था, जिसमें सुखमणि साहिब के पाठ के इलावा डॉक्टरों द्वारा आंखों की सर्जरी, फिजियोथेरेपी, ईसीजी व लैब टेस्ट संस्था द्वारा निःशुल्क करवाया जाना था। पूर्व मुख्यमंत्री के आकस्मिक निधन के कारण यह कैंप और कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।