मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ओलंपियन शूटर सिंहराज ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, निशानेबाजी पर ध्यान दिलाने का किया आग्रह

09:56 AM Jul 25, 2024 IST
विधायक राजेश नागर के नेतृत्व में ओलंपियन शूटर सिंहराज अधाना सीएम नायब सैनी से मुलाकात करते हुए। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 24 जुलाई (निस)
ओलंपियन शूटर सिंहराज अधाना ने विधायक राजेश नागर की उपस्थिति में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सीएम को बताया कि खेल विभाग हरियाणा शूटिंग खेल की अनदेखी कर रहा है। इस पर ध्यान दिया जाना बहुत जरूरी है। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि हरियाणा राज्य हर खेलों में अव्वल होने के कारण ओलंपिक, एशियाई खेलों, कॉमनवेल्थ जैसी बड़ी खेल प्रतियोगिताओं में मेडल ला रहा है और इसमें शूटिंग खेल का बहुत बड़ा योगदान है, परंतु देखने में आ रहा है कि खेल विभाग हरियाणा द्वारा इस खेल की लगातार अनदेखी की जा रही है। अधाना ने बताया कि हमारे बच्चों को पिछले 3 वर्षों से नगद इनाम नहीं दिया गया हैं जिस कारण बच्चों को खेल आगे जारी रखने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि हमारे ज्यादातर खिलाड़ी ग्रामीण परिवेश से हैं और शूटिंग एक बहुत ही महंगा खेल है। ऐसे में सरकार से अतिरिक्त मदद जरूरी है। उन्होंने खिलाडिय़ों की इनाम राशि जल्द से जल्द दिलवाने की मांग रखी, वहीं हरियाणा सरकार की पॉलिसी के अनुसार अन्य खेलों के साथ-साथ शूटिंग के खिलाड़ियों को भी आरक्षण देने की मांग की। सीएम नायब सिंह सैनी ने उन्हें बेहतर परिणाम मिलने की बात कही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement