मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

बरनाला लौटा ओलंपियन अक्षदीप, ग्रामीणों ने किया स्वागत

08:37 AM Aug 13, 2024 IST
अक्षदीप सिंह का स्वागत करते ग्रामीण। -निस

बरनाला, 12 अगस्त (निस)
ओलंपिक खेलों में भाग लेकर बरनाला का खिलाड़ी अक्षदीप सिंह आज गांव लौट आया। इस मौके पर लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया। बता दें कि अक्षदीप सिंह वॉकिंग रेस में हिस्सा लेने पेरिस गया था लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह वॉकिंग रेस पूरी नहीं कर पाया। उसे 20 किलोमीटर दौड़ना था लेकिन 5 किलोमीटर दौड़ने के बाद ही उसकी तबीयत खराब हो गई, इसके चलते वह मुकाबले से बाहर हो गया। अक्षदीप ने कहा कि वह देश के लिए मेडल लाना चाहता था लेकिन बीमारी के कारण वह नहीं खेल सका। उसे इस बात का मलाल नहीं है, अगली बार वह खूब मेहनत करेगा तथा मेडल जीतकर लाएगा। उसे इस बात की खुशी है कि वह ओलंपिक में पहुंचा। अब वह तैयारी करेगा क्योंकि अब एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप होंगी। बता दें कि अक्षदीप सिंह 2014 से वॉकिंग रेस का अभ्यास कर रहा है।

Advertisement

Advertisement