For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुराना राजपुरा को मिलेगा नया टयूबवैल, पानी की समस्या होगी दूर

07:37 AM Jun 18, 2025 IST
पुराना राजपुरा को मिलेगा नया टयूबवैल  पानी की समस्या होगी दूर
Advertisement

राजपुरा, 17 जून (निस)
विधायक राजुपरा नीना मित्तल ने पुराना राजपुरा के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही सरकारी नलों से पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिये आज वार्ड-30 नजदीक नगर खेड़ा में नये बूस्टर टयूबवैल के कार्य की शुरूआत की। इस मौके पर ईओ राजपुरा अवतार चंद सेखड़ी और वार्ड निवासी भी मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री भगंवत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार हर व्यक्ति तक पीने का साफ पानी पहुुंचाने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि पुराना राजपुरा के लोगों को पिछले कई वर्षों से पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा था, उक्त समस्या इस नये ट‍्यूबवैल लगने से दूर हो जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अफसर व कर्मचारी अपनी ड‍्यूटी पूरी इमानदारी से करें तो हर घर में साफ पीने का पानी आसानी से पहुंच जायेगा।
इस मौके पर पार्षद दलबीर सगू, ब्लाॅक प्रधान गुरवीर सराऊ, हरप्रीत सिंह लाली सहित अन्य वार्ड निवासियों ने विधायक नीना मित्तल का धन्यवाद किया। इस मौके पर जय किशन अग्रवाल, सुखचैन सरवारा,कौंसलर बिक्रम सिंह कंडेवाला, रितेश बसल, रजेश बावा, मेजर सिंह बखशी वाला, पार्षद देस राज, शोभा रानी सहित बड़ी संख्या में वार्ड निवासी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement