मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Oil Tanker Crash : उत्तरी सागर में तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच टक्कर, 23 लोगों की मौत; बचाव कार्य शुरू

08:18 PM Mar 10, 2025 IST

लंदन, 10 मार्च (एपी)

Advertisement

उत्तरी इंग्लैंड के तट के नजदीक उत्तरी सागर में एक तेल टैंकर और मालवाहक जहाज के बीच सोमवार को हुई टक्कर में 23 लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन के ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के प्रमुख ने यह जानकारी दी।

10 अन्य शवों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया
ब्रिटिश आपात सेवा ने बताया कि इस हादसे के बाद दोनों जहाजों में आग लग गई। बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया है। ग्रिम्सबी ईस्ट बंदरगाह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन बॉयर्स ने बताया कि 13 शवों को विंडकैट 33 जहाज से लाया गया, जबकि 10 अन्य शवों को बंदरगाह पायलट नौका से लाया गया। चालक दल के कुछ सदस्य अब भी लापता हैं।

Advertisement

कई लोग जहाज छोड़कर भाग गए थे
ब्रिटेन की समुद्री एवं तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई जीवनरक्षक नौकाएं और एक तटरक्षक बचाव हेलीकॉप्टर, एक तटरक्षक विमान और अग्निशमन क्षमता वाले निकटवर्ती जहाजों को उत्तरी सागर में घटनास्थल पर भेजा गया है। आरएनएलआई लाइफ बोट एजेंसी ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि टक्कर के बाद कई लोग जहाज छोड़कर भाग गए थे।

दोनों जहाजों में आग लग गई थी। 3 जीवनरक्षक नौकाएं तट रक्षक बल के साथ मिलकर घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य कर रही हैं। जहाज की निगरानी रखने वाली वेबसाइट वेसल फाइंडर ने बताया कि माना जा रहा है कि हादसे का शिकार टैंकर अमेरिकी ध्वज वाला रसायन और तेल उत्पाद वाहक एम.वी. स्टेना इमैक्युलेट है, जो घटना के समय लंगर डाले हुए था।

टक्कर लंदन से 250 Km उत्तर में हल तट के नजदीक हुई
वहीं, मालवाहक जहाज की पहचान ‘सोलोंग' के तौर पर की गई है जो स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था। तट रक्षकों ने बताया कि ग्रीनविच मानक समय के अनुसार सुबह 9:48 बजे (भारतीय समयानुसार अपराह्न 3: 18 मिनट पर) आपात संदेश आया। टक्कर लंदन से लगभग 250 किमी उत्तर में हल तट के नजदीक हुई।

Advertisement
Tags :
British Emergency ServicesDainik Tribune newsGrimsby East PortHindi NewsInternational newslatest newsOil Tanker CrashUKदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज