OG Release Date : फैंस की धड़कनें बढ़ाने आ रहे हैं इमरान हाश्मी और पवन कल्याण, 25 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी 'ओजी'
06:52 PM May 26, 2025 IST
Advertisement
नई दिल्ली, 26 मई (भाषा)
Advertisement
OG Release Date : पवन कल्याण अभिनीत फिल्म ‘ओजी' 25 सितंबर को रिलीज होगी। ‘ओजी' फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इससे पहले वे ‘साहो' और ‘रन राजा रन' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
डी. वी. वी. दानय्या और कल्याण दासारी ने अपने प्रोडक्शन बैनर डीवीवी एंटरटेनमेंट के तहत इस फिल्म का निर्माण किया है। प्रोडक्शन बैनर डीवीवी एंटरटेनमेंट ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर यह खबर साझा की।
Advertisement
‘ओजी' फिल्म में प्रियंका मोहन और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे, जो इसके साथ ही तेलुगु फिल्मों में अपनी शुरूआत कर रहे हैं। फिल्म का संगीत थमन एस. ने दिया है। यह फिल्म पहले 27 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।
Advertisement