मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गड्ढों, टूटी सड़कों के कारण किसी की जान गयी तो नपेंगे अधिकारी

10:38 AM Nov 16, 2023 IST
गुरुग्राम में बुधवार को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा यातायात व्यवस्था और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर अफसरों के साथ बैठक के दौरान। -हप्र

गुरुग्राम, 15 नवंबर (हप्र)
पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि गड्ढों और टूटी सड़कों के कारण किसी की जान गई तो इसके लिए विभाग के अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अरोड़ा ने यह बात बुधवार को अधिकारियों की बैठक में पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने दी। यातायात के सुचारु व व्यवस्थित संचालन के लिए, यातायात से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में पुलिस उपायुक्त दीपक गहलावत, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक वीरेंद्र विज, पुलिस उपायुक्त दक्षिण सिद्धांत जैन, डीटीओ जितेंद्र गहलावत भी मौजूद रहे।
इस दौरान गुरुग्राम के विभिन्न चौक/सड़कों पर गड्ढों/टूटी हुई सड़कों के कारण लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को रोड रिपेयर करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एमजी रोड, मेफील्ड टी-पॉइंट पर टूटे हुए रोड व सड़क के गड्ढों के कारण जाम लगता है, जिनकी मरम्मत के आदेश दिए गए। एसपीआर रोड, शिव मूर्ति नजदीक पटौदी रोड, बसई रोड से हिमगिरि चौक आदि स्थानों को भी रिपेयर करने को कहा गया। धनकोट नहर ब्रिज पर सीवरेज ओवर फ्लो के कारण ट्रैफिक जाम व एक्सीडेंट होते हैं, उसको भी ठीक करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
इस दौरान हीरो होंडा चौक पर ट्रैफिक लाइट पेड़ होने की वजह से दिखाई नहीं देती इसके संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। महावीर चौक पर पार्किंग बनाने के लिए वहां सर्वे करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए। बिलासपुर चौक तथा पचगांव चौक पर फुट ओवर ब्रिज बनाने के संबंध में भी चर्चा की गई।
कमियों को चिन्हित करें अधिकारी
मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को जिन स्थानों पर किसी भी तरह को कमी है तो उन्हें चिन्हित करके उन कमियों को पूरा करें। जहां पर पार्किंग है, वहां पर पार्किंग बोर्ड, जिन स्थानों पर साईन बोर्ड नहीं हैं वहां पर साईन बोर्ड लगवाना सुनिश्चित करें। सीपी ने कहा कि इलेक्ट्रिक व्हीकल चालकों को उचित हिदायत दी जाएगी, ताकि उनकी वजह से किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो।

Advertisement

Advertisement