‘पक्ष-विपक्ष के बजाय ईमानदारी से कार्य करें अधिकारी’
पलवल, 20 दिसंबर (हप्र)
पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक रघुबीर तेवतिया ने शुक्रवार को पृथला ब्लॉक समिति की बैठक में भाग लेकर क्षेत्र के विकास के मुद्दों को उठाया। उन्होंने अधिकारियों से पक्षपात और सत्ता-विपक्ष की बात छोड़ समानता के आधार पर कार्य करने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति को समाजसेवा के रूप में अपनाया है और वे ऐसे सभी अधिकारियों का सहयोग करेंगे जो पृथला क्षेत्र में समानता और ईमानदारी को महत्व देंगे।
साथ ही उन्होंने सख्त हिदायत दी कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार व कार्य में कोताही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि वे जनता के हितों पर कुठाराघात नहीं होने देंगे और जनहित के विरोध में होने वाले कार्यों के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा तक इलाके के मुद्दों को मतबूत ढंग से उठाएंगे।
बैठक में पृथला के बीडीपीओ सहित ब्लॉक समिति की चेयरमैन,वाइस चेयरमैन सहित सभी ब्लॉक समिति के सदस्यों ने भाग लिया। विधायक ने बैठक में पृथला ब्लॉक के तहत आने वाले सभी गांव के विकास को लेकर ब्लॉक समिति के सदस्यों से चर्चा कर सुझाव भी मांगे कि किस प्रकार से क्षेत्र के विकास को गति दी जा सके। विधायक रघुबीर तेवतिया ने बैठक में गांव दुधौला, अलावलपुर, घाघौट व जटौला में मुख्य रास्तों पर हो रहे जलभराव का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।