For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जन शिकायतों का गंभीरता से निदान करें अधिकारी

08:47 AM Nov 09, 2024 IST
जन शिकायतों का गंभीरता से निदान करें अधिकारी
गुरुग्राम में शुक्रवार को समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की अधिकारियों के साथ समीक्षा करते निगम आयुक्त अशोक कुमार। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 8 नवंबर (हप्र)
नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि नागरिकों को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है और जन शिकायतों का निदान पूरी गंभीरता से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों की शिकायतें सुनें तथा पूरा समय लगाकर मेहनत के साथ समस्याओं का समाधान करें।
निगमायुक्त ने उक्त बात शुक्रवार को अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में कही। वे समाधान शिविर में प्रतिदिन आने वाली शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा किए जा रहे कार्यों का प्रभाव अधिक से अधिक नागरिकों पर पड़ता है। अगर हम बेहतर कार्य करेंगे तो आमजन के बीच हमारी छवि भी बेहतर बनेगी। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि नगर निगम गुरुग्राम के पास अधिकतर प्रॉपर्टी टैक्स, सीवर ओवरफ्लो, मैनहोल ढक्कन व सफाई से संबंधित शिकायतें आ रही हैं। अधिकारी इन शिकायतों को गंभीरता से लें तथा इनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. सुभिता ढाका, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव व प्रदीप कुमार, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, चीफ टाउन प्लानर सतीश पाराशर, डीटीपी सुमित मलिक व सिद्धार्थ खंडेलवाल, सीएमओ डा. आशीष सिंगला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

शिविर में पहुंची 38 शिकायतें

शुक्रवार को आयोजित हुए समाधान शिविर में कुल 38 शिकायतें प्राप्त हुई। सेक्टर-46 में सीवर मैनहोल के टूटे ढक्कन से संबंधित शिकायत का समाधान तुरंत ही सुनिश्चित किया गया, जिससे शिकायतकर्ता ने समाधान शिविर आयोजन की इस अनूठी पहल की सराहना भी की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement