For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जन शिकायतों को गंभीरता से निपटाएं अधिकारी

08:42 AM Jul 15, 2025 IST
जन शिकायतों को गंभीरता से निपटाएं अधिकारी
करनाल में विधायक जगमोहन आंनद सोमवार को भाजपा कार्यालय में जनता की शिकायतें सुनते हुए। -हप्र
Advertisement

करनाल, 14 जुलाई (हप्र)
विधायक जगमोहन आनंद ने सोमवार को जनता दर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने तत्काल समस्याओं का समाधान किया और इस संबंध में अधिकारियों को भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लें और तत्काल इनका समाधान करें।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जनता ने उन्हें कामों की बदौलत चुनकर विधानसभा तक भेजा है। उनके कामों को प्राथमिकता के साथ पूरा करना, उनका दायित्व है। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं को लेकर कोई भी व्यक्ति उनसे सीधे मिल सकता है। उनके कैंप कार्यालय पर प्रतिदिन शिकायत लेने के लिए कर्मचारी मौजूद रहते हैं। वहां प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी नियमित फॉलोअप लिया जाता है। उन्होंने कहा कि करनाल विधानसभा से जुड़ा कोई भी व्यक्ति उनसे जनता दर्शन के दौरान सीधे मिल सकता है और अपनी शिकायतों को दे सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement