‘सीएम की घोषणाओं को गंभीरता से लें अधिकारी’
चरखी दादरी (हप्र)
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से लें और इन विकास कार्यों को तय समय अवधि में पूरा करवाएं। जिन घोषणाओं पर काम चल रहा है, उन्हें निर्धारित समय पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें और जो विकास कार्य अभी तक शुरू नहीं किए गए हैं, उन्हें शीघ्र शुरू करवाएं। मुख्यमंत्री की घोषणाओं पर विभागों की लापरवाही के कारण हुई देरी को सहन नहीं किया जाएगा। उपायुक्त मुनीश शर्मा शुक्रवार को जिला में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से संबंधित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित की गई बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि किसी घोषणा में एक से अधिक विभाग शामिल हैं तो ऐसे विभागों के अधिकारी आपस में तालमेल व समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि परियोजनाओं के पूरा होने में देरी न हो। सभी अधिकारी अपने कार्यालय और काम के प्रति गंभीर रहें। उन्होंने एक-एक कर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी हासिल की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन घोषणाओं पर समय-समय पर होने वाली प्रगति की जानकारी अपडेट करते रहें। किसी भी परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में यदि विभाग मुख्यालय स्तर पर भी कोई परेशानी है तो वे उपायुक्त कार्यालय को सूचित करें और आपसी समन्वय से इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली बाधाओं को दूर कर विकास कार्यों को पूरा करें।