For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘नाजायज तंग करना बंद करें अधिकारी, नहीं तो होगा आंदोलन’

10:10 AM Apr 22, 2024 IST
‘नाजायज तंग करना बंद करें अधिकारी  नहीं तो होगा आंदोलन’
जींद में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते प्राइवेट स्कूल संघ के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद / जुलाना, 21 अप्रैल (हप्र)
प्राइवेट स्कूल संघ ने शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अधिकारी निजी स्कूल संचालकों को नाजायज तौर पर तंग करना बंद करें,अन्यथा वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी। चंूकि अब समय चुनाव का है तो ऐसे में सरकार को बड़ा खमियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। यह बात प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश संरक्षक सुभाष श्योराण,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष वजीर ढांडा, प्रोफेसर रमेश सैनी, जिला प्रधान पुरूषोत्तम शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को जींद में आयोजित प्रेसवार्ता में कही। इससे पहले प्राइवेट स्कूल संघ की कार्यकारिणी की बैठक में कनीना हादसे को लेकर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ पदाधिकारियों ने एक आवाज में कहा कि सभी निजी स्कूल संचालक सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की पालना करने का समर्थन करते हैं और नियमों की पूरी पालना भी करते हैं। लेकिन सरकार भी उन्हें धारा एक और 4 ए के तहत पिछले कई वर्षों की बकाया राशि का भुगतान करे और अवैध रूप से चल रही एकेडियों व किडस प्ले स्कूलों पर अधिकारी पाबंदी लगाने का काम करें। स्कूल बसों की जिला मुख्यालय पर ही पासिंग की व्यवस्था की जाए। जांच कमेटी में प्राइवेट स्कूल संघ के प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए। वजीर ढांडा ने कहा कि सरकार के एक उच्च स्तर के अधिकारी द्वारा प्राइवेट स्कूल संचालकों को लेकर की गई कथित टिप्पणी बड़ी निंदनीय है, जिसमें वे जूते मारने की बात कह रहे हैं। सरकार ने निजी स्कूलों पर अनेक तरह के टैक्स थोंप दिये, दो दर्जन से ज्यादा शर्तों की नियमावली बना दी। जिनके कारण शिक्षा महंगी होती जा रही है। जबकि बिना मान्यता और अवैध तरीके से प्रदेशभर के हर शहर, कस्बे, गांव, गली में खुली एकेडिमियों व किड्स प्ले स्कूलों पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही। सुभाष श्योराण ने कहा कि सरकार नीतियां तो बना देती है, लेकिन अधिकारी उनकी पालना सही ढंग से नहीं करवा रहे। कनीना में बड़ा हादसा होने पर छोटी-छोटी त्रुटियों को लेकर निजी स्कूल स्कूलों को निशाना बनाया जा रहा है, जो सही नहीं है। प्रो. रमेश सैनी ने कहा कि आज जो अधिकारी नाजायज तौर पर निजी स्कूल संचालकों को तंग कर रहे हैं।
इस मौके पर राजेश कुमार दलशेर लोहान, बलदेव आहुजा, विनोद कुमार, सुनील आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×