मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों के काम में तेजी लाएं अधिकारी

08:05 AM Nov 24, 2023 IST
Sports, Youth Affairs and Information and Broadcasting Union Minister Anurag Thakur speaks during a press conference after the cabinet decisions, in New Delhi onTuesday at National Media Centre, August 29, 2023.. Tribune Photo : MUKESH AGGARWAL

हमीरपुर, 23 नवंबर (निस)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिले में चल रहे नेशनल हाईवे के कार्य, मेडिकल कॉलेज और अन्य महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय के हमीर भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुराग ठाकुर ने ये निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्टों और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमीरपुर-अवाहदेवी-मंडी नेशनल हाईवे के कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ स्थानीय लोगों की समस्याओं का भी प्राथमिकता के आधार पर निवारण किया जाना चाहिए। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से कहा कि मटौर-शिमला फोरलेन हाईवे के तहत बनने वाले नए बाईपास की अलाइनमेंट भी सही हो, ताकि आने वाले समय में इस पर वाहनों की गति में कोई व्यवधान न हो। अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर-गलोड़ सड़क, सीआरएफ के अंतर्गत निर्माणाधीन अन्य सड़कों की दशा सुधारने, पीएमजीएसवाई-3 के तहत मंजूर की गई 21 सड़क परियोजनाओं की टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी करने तथा जोल सप्पड़ में मेडिकल कालेज के नए परिसर के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। अनुराग ठाकुर ने खनन विभाग के अधिकारियों से जिले में खनन और स्टोन क्रशरों की स्थिति के संबंध में भी विस्तृत जानकारी ली।

Advertisement

Advertisement